CPL 2019: जेपी ड्यूमिनी की तूफानी पारी,वॉल्श के पंजे के दम पर बारबाडोस की नाइट राइडर्स पर धमाकेदार जीत
27 सितंबर,नई दिल्ली। जेपी ड्यूमिनी के तूफानी अर्धशतक और हेडन वॉल्श की बेहतरीन गेंदबादी के दम पर बारबाडोस ट्राईडेंट्स ने केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग के 23वें मुकाबले में त्रिनबागो नाइट राइडर्स...
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। जॉनसन चार्ल्स औऱ जॉनथन कार्टर की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की। चार्ल्स ने 39 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 58 रन, वहीं कार्टर ने 46 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ड्यूमिनी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों में 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 65 रन की पारी खेली। इस दौरान ड्यूमिनी ने 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो सीपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक है।
Trending
नाइट राइडर्स के लिए कप्तान काइरोन पोलार्ड औऱ खैरी पियरे ने दो-दो और सुनील नारायण ने एक विकेट हासिल किया।
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरे नाइट राइडर्स 129 रन ही बना सके। जिसमें डैरेन ब्रावो ने सर्वाधिक 28 रन की पारी खेली। टीम के आखिरी 6 बल्लेबाज को दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए।
बारबाडोस के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए हेडन वॉल्श ने 19 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा जेपी ड्यूमिनी ने 2, वहीं जेसन होल्डर, हैरी गर्नी और रेमन रिफर ने 1-1 विकेट लिया।