CPL 2019: जेपी ड्यूमिनी की तूफानी पारी,वॉल्श के पंजे के दम पर बारबाडोस की नाइट राइडर्स पर धमाकेदार जीत

27 सितंबर,नई दिल्ली। जेपी ड्यूमिनी के तूफानी अर्धशतक और हेडन वॉल्श की बेहतरीन गेंदबादी के दम पर बारबाडोस ट्राईडेंट्स ने केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग के 23वें मुकाबले में त्रिनबागो नाइट राइडर्स को 63 रनों से हरा दिया। बारबाडोस के 192 रनों के जवाब में नाइट राइडर्स की टीम 17.4 ओवरों में 129 रनों पर ही ढेर हो गई। इस सीजन में ये बारबाडोस की तीसरी जीत है।
Trending