Dushmantha Chameera Clean Bowled Fakhar Zaman: ILT20 के तीसरे सीजन के 13वें मैच में दुबई कैपिटल्स ने डेजर्ट वाइपर्स को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। कैपिटल्स की जीत के हीरो अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर गुलबदीन नईब रहे जिन्होंने गेंद से एक विकेट लेने के साथ ही बल्ले से भी धमाल मचाया और 51 गेंदों में 78 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
इस मैच में घरेलू टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने अपने कप्तान सिकंदर रज़ा के इस फैसले को सही साबित करते हुए वाइपर्स के शीर्ष क्रम को सस्ते में निपटा दिया। आउट होने वाले बल्लेबाजों में से एक फखर जमान भी थे जो शानदार लय में चल रहे थे लेकिन जब उनसे इस मैच में बड़ी पारी की उम्मीद थी तो वो कैपिटल्स के खिलाफ 10 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए।
फखर ने पहले ओवर में चौका लगाकर अच्छी शुरुआत की और फिर दूसरे ओवर में दुष्मंथा चमीरा के खिलाफ छक्का भी जड़ा लेकिन इसके बाद दुष्मंथा चमीरा ने शानदार वापसी करते हुए फखर जमान को चारों खाने चित्त करते हुए बोल्ड कर दिया। इस श्रीलंकाई तेज गेंदबाज ने उसी ओवर की चौथी गेंद पर जोरदार वापसी करते हुए शानदार धीमी गेंद डाली जिस पर फखर जमान ने जोरदार स्लॉग मारा लेकिन गति की कमी के कारण वो पूरी तरह से चूक गए और बोल्ड हो गए।
Rolls his arm over & deceives Fakhar
— Zee Cricket (@ilt20onzee) January 20, 2025
An excellent change of pace by Chameera & he strikes in his first over again #ILT20onZee #DPWorldILT20 #T20HeroesKaJalwa #DCvDV pic.twitter.com/PnuDTdV8WM