Dushmantha chameera
3rd ODI: चमीरा- हसरंगा की शानदार गेंदबाजी से श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 8 विकेट रौंदा, 2-1 से जीती सीरीज
श्रीलंका ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में दुशमंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) और वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) की शानदार गेंदबाजी की मदद से 9 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ मेजबान टीम ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। सीरीज का पहला मैच अफगानिस्तान ने 6 विकेट से जीता था। वहीं दूसरा मैच श्रीलंका ने 132 रन के विशाल अंतर से जीता था। महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम, हंबनटोटा में खेले गए तीसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की पूरी टीम 22.2 ओवरों में 116 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन मोहम्मद नबी ने बनाये। उन्होंने 23 गेंदों में 2 चौको की मदद से 23 रन बनाये। उनके अलावा इब्राहिम जादरान ने 21 गेंद में 4 चौको की मदद से 22 रन का योगदान दिया। वहीं गुलबदीन नायब ने 21 गेंद में 4 चौको की मदद से 20 रन बनाये। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट तेज गेंदबाज दुशमंथा चमीरा ने चटकाए। उनके अलावा 3 विकेट स्पिनर वानिन्दु हसरंगा ने अपने नाम किये। वहीं 2 लाहिरू कुमारा लेने में सफल रहे। महीश तीक्षणा ने भी एक विकेट अपने नाम किया।
Related Cricket News on Dushmantha chameera
फटाफट समाचार
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago