Pakistan T20I Tri-Series 6th T20, Sri Lanka vs Pakistan Highlights: पाकिस्तान टी20 ट्राई-सीरीज़ के आखिरी लीग मैच में श्रीलंका ने रोमांचक अंदाज़ में पाकिस्तान को 6 रन से हराया। कामिल मिशारा (76) और कुसल मेंडिस (40) की तेज़ पारियों के दम पर श्रीलंका ने 184 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में सलमान अली आगा ने नाबाद 63 रन बनाकर पाकिस्तान को मुकाबले में बनाए रखा, लेकिन दुष्मंथा चमीरा की घातक गेंदबाज़ी ने लंका को जीत दिला दी।
पाकिस्तान टी20 ट्राई-सीरीज़ का आखिरी लीग मैच गुरुवार(27 नवंबर) को रावलपिंडी में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी, लेकिन यह फैसला उन पर भारी पड़ा।
श्रीलंका को पथुम निसांका(8) के रूप में जल्दी झटका लगा, लेकिन इसके बाद कामिल मिशारा और कुसल मेंडिस ने पारी को संभाल लिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 36 गेंदों में 66 रन जोड़ते हुए स्कोर को तेज़ी से आगे बढ़ाया। कुसल मेंडिस ने 23 गेंदों में 40 रन बनाए, वहीं मिशारा ने 48 गेंदों में दमदार 76 रन ठोक दिए। अंत के ओवरों में जेनिथ लियानगे (24*) और कप्तान दासुन शनाका (17) ने तेज़ रन जोड़कर टीम को 184 तक पहुंचा दिया।