Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंडिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले श्रीलंका को लगा तगड़ा झटका, दुश्मंथा चमीरा हुए बाहर

भारत के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज से पहले श्रीलंकाई टीम को तगड़ा झटका लग चुका है। तेज़ गेंदबाज़ दुश्मंथा चमीरा टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।

Advertisement
इंडिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले श्रीलंका को लगा तगड़ा झटका, दुश्मंथा चमीरा हुए बाहर
इंडिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले श्रीलंका को लगा तगड़ा झटका, दुश्मंथा चमीरा हुए बाहर (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 24, 2024 • 11:55 AM

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत से पहले श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को एक तगड़ा झटका लग चुका है। तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा चोट के चलते भारत के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चोट के कारण इस तेज गेंदबाज को बाहर रखा गया है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज 27 जुलाई से शुरू होने वाली है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 24, 2024 • 11:55 AM

चमीरा का बाहर होना लंकाई टीम के लिए एक तगड़ा झटका है क्योंकि उनका भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है ऐसे में जो भी खिलाड़ी उन्हें रिप्लेस करेगा उसके लिए चमीरा की जगह को भर पाना आसान नहीं होगा। फिलहाल श्रीलंका ने चमीरा की रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में श्रीलंका के सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे इस तेज गेंदबाज को लंबे समय तक टीम से बाहर रखा गया था। वो पहले 2023 में वनडे वर्ल्ड कप से भी चूक गए थे।

Trending

उसके बाद वो आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने के लिए भी उपलब्ध नहीं थे। यूएसए में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने केवल दो मैच खेले। चमीरा ने भारत सीरीज से बाहर होने से पहले एलपीएल (लंका प्रीमियर लीग) खेला था। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के नाम अब तक टी-20 में 55 विकेट दर्ज हैं। चमीरा की अनुपस्थिति श्रीलंकाई गेंदबाजी आक्रमण की परीक्षा लेगी, क्योंकि मथीशा पथिराना को अब दूसरा जोड़ीदार तलाशना होगा।

हाल ही में संपंन्न हुए टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका का प्रदर्शन बहुत खराब रहा था। टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। ग्रुप स्टेज के 4 मैचों में से श्रीलंका सिर्फ़ एक मैच जीत पाया। ऐसे  में ये देखना दिलचस्प होगा कि लंकाई टीम भारत जैसी मज़बूत टीम के सामने कैसा परफॉर्म करती है।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम – चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल जनिथ परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल, कामिंडू मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदू हसरंगा, दुनीथ वेलालगे, महेश थीक्षाना, चमिंडू विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा*, बिनुरा फर्नांडो।

Advertisement

Advertisement