Dushmantha Chameera Record: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आठवां मुकाबला श्रीलंका और हांगकांग (SL vs HK) के बीच सोमवार, 15 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में श्रीलंका के तेज गेंदबाज़ दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) अपनी गेंदबाज़ी से धूम मचाते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 33 वर्षीय दुष्मंथा चमीरा मौजूदा समय में श्रीलंकन टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ों में से एक हैं। उन्होंने अपने देश के लिए अब तक 59 टी20 मैचों में 64 विकेट चटकाने का कारनामा किया है।
यहां से अगर दुष्मंथा चमीरा दुबई में हांगकांग के खिलाफ होने वाले टी20 एशिया कप 2025 के मुकाबले में 3 विकेट चटकाते हैं तो वो अंजता मेंडिस और नुवान कुलसेकरा को पछाड़ते हुए श्रीलंका के लिए टी20I में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे। फिलहाल वो 64 विकेटों के साथ श्रीलंका के टी20 में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। बात करें अगर अंजता मेंडिस और नुवान कुलसेकरा की तो इन दोनों ही खिलाड़ियों ने लंका के लिए 66-66 टी20 विकेट चटकाए हैं।