IPL 2024 से पहले अचानक KKR की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, ये घातक श्रीलंकाई गेंदबाज़ बना टीम का हिस्सा (Kolkata Knight Riders)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के आगामी सीजन के शुरू होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है और इसी बीच अब कोलकाता नाइट राइडर्स के खेमे से एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, केकेआर की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है और अचानक उनकी टीम में घातक श्रीलंकन गेंदबाज़ की एंट्री हो गई है।
दुष्मंथा चमीरा बने KKR का हिस्सा
दरअसल, इंग्लिश गेंदबाज़ गस एटकिंसन आगामी आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं जिस वजह से अब केकेआर ने उनकी जगह श्रीलंका के घातक तेज गेंदबाज़ दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) को टीम में जोड़ा है। चमीरा को केकेआर ने 50 लाख के बेस प्राइस में टीम में शामिल किया है।