ये कैच छोड़ा या मैच? चमीरा ने टपका दिया Virat Kohli का कैच; देखें VIDEO
भारत और श्रीलंका के बीच वानखेड़े के मैदान पर विश्व कप 2023 का मुकाबला खेला जा रहा है जहां श्रीलंका ने 10 रनों के स्कोर पर विराट कोहली का कैच टपकाया है।
Virat Kohli Drop Catch: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 33वां मुकाबला भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच गुरुवार (2 नवंबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में लंकाई टीम को अच्छी शुरुआत मिली थी और उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पहले ही ओवर में आउट कर दिया था।
हिटमैन के आउट होने के बाद सभी की निगाहें विराट पर टिकी थी, लेकिन इसी बीच चमीरा ने भारतीय बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया। यहां इनिंग के छठे ओवर में दुष्मंथा चमीरा ने अपनी तीखी गेंदबाज़ी से विराट कोहली को भी लगभग आउट कर ही दिया था, लेकिन किस्मत ने कोहली का पूरा साथ दिया और चमीरा कैच नहीं पकड़ सके जिस वजह से अब सोशल मीडिया पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। सभी का मानना है कि यहां चमीरा ने कैच नहीं बल्कि पूरा मैच छोड़ दिया है।
Trending
आपको बता दें कि चमीरा ने अपने कोट के शुरुआती दो ओवर मेडन फेंके थे। ऐसे में जब वह तीसरा ओवर लेकर आए तब विराट काफी दबाव में थे। रन नहीं आ रहे थे ऐसे में कोहली पर दबाव और भी ज्यादा बढ़ गया। यहां चमीरा ने अपनी पहली ही गेंद पर स्टंप लाइन पर गेंद करके विराट को फंसाया। विराट बॉल को मिडिल नहीं कर सके जिस वजह से यह गेंद सीधा गेंदबाज़ की तरफ गई।
यहां चमीरा ने गेंद को अपनी तरफ आता देख अपने बाई और कूद लगाई। वह बॉल तक पहुंच ही गए थे और बॉल भी उनके हाथ में आ गई थी। लेकिन यहां किस्मत ने विराट का साथ दिया और गेंद लंकाई गेंदबाज़ के साथ से झटक गया। यही वजह है विराट को बड़ा जीवनदान मिल गया। आपको बता दें कि जब यह कैच छूटा तब कोहली महज 10 रन पर खेल रहे थे। वहीं खबर लिखे जाने तक कोहली अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं।
टीमें
Indian : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव
Also Read: Live Score
Sri Lanka : पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशन हेमंथा, दुशमंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, कसुन रजिथा, दिलशान मदुशंका