ड्वेन ब्रावो ने मचाया धमाल, जसप्रीत बुमराह के खिलाफ टी20 में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने
8 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले में 68 रनों की तूफानी पारी खेलकर एक खास रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत
8 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले में 68 रनों की तूफानी पारी खेलकर एक खास रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बनाया है।
एक समय चेन्नई की हार तय लग रही थी, लेकिन ब्रावो ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोर चेन्नई को जीत के करीब पहुंचा दिया। हालांकि 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए थे, लेकिन जाने से पहले उन्होंने जसप्रीत बुमराह के इसी ओवर में तीन छक्के जड़े।
Trending
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इसके साथ ही वह टी20 क्रिकेट में बुमराह के एक ओवर में तीन छक्के मारने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
ब्रावो ने इस रोमांचक मुकाबले में 30 गेंदों में 68 रन की तूफानी पारी खेली और जिसमें उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के जड़े। इसके साथ ही वह उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 250 छक्के पूरे कर लिए। वह ये कारनामा करने वाले दुनिया के 14वें और वेस्टइंडीज के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।
Dwayne Bravo is the first player to hit 3 sixes in an over off Bumrah in T20s. #MIvsCSK #IPL2018
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) April 7, 2018