Advertisement

भारत-वेस्टइंडीज के वनडे सीरीज के बीच इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का एलान,हर कोई रह गया दंग

सांता क्रूज, 25 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट जगत को अलविदा कह दिया है। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रावो हालांकि विश्व भर में टी-20 लीग में खेलना जारी रखेंगे।  मीडिया को

Advertisement
ms dhoni and dwayne bravo
ms dhoni and dwayne bravo (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 25, 2018 • 02:10 PM

सांता क्रूज, 25 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट जगत को अलविदा कह दिया है। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रावो हालांकि विश्व भर में टी-20 लीग में खेलना जारी रखेंगे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 25, 2018 • 02:10 PM

मीडिया को दिए बयान में ब्रावो ने कहा, "मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से आधिकारिक रूप से संन्यास ले लिया है। 14 साल पहले मैंने वेस्टइंडीज के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया था और मुझे अब भी वह पल याद है, जब मुझे मरून कैप मिली थी।"

Trending

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

ब्रावो ने कहा, "साल 2004 में जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर मुझे यह मरून कैप मिली थी। उस वक्त जो जुनून और प्रेरणा मुझे मिली, वह इतने साल के करियर के दौरान मेरे साथ रही।"

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि वह भी अन्य खिलाड़ियों की तरह युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने का मौका दें। 35 वर्षीय ब्रावो ने 2004 में पदार्पण के बाद 40 टेस्ट मैच, 164 वनडे और 66 टी-20 मैच खेले। पिछली बार दो साल पहले उन्होंने इंटरनेशनल मैच खेला था, जो पाकिस्तान के खिलाफ था।

Advertisement

TAGS
Advertisement