Advertisement

क्रिकेट आस्ट्रेलिया को मिला नया चेयरमैन, इस क्रिकेटर को बनाया गया

28 नवंबर | इर्ल एडिंग्स को बुधवार को क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) का नया चेयरमैन चुना गया है। एडिंग्स आस्ट्रेलिया के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके हैं और नार्थ मेलबर्न की प्रीमियर क्रिकेट के अध्यक्ष रह चुके हैं। हाल ही में

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat November 28, 2018 • 18:36 PM
क्रिकेट आस्ट्रेलिया को मिला नया चेयरमैन, इस क्रिकेटर को बनाया गया Images
क्रिकेट आस्ट्रेलिया को मिला नया चेयरमैन, इस क्रिकेटर को बनाया गया Images (Twitter)
Advertisement

28 नवंबर | इर्ल एडिंग्स को बुधवार को क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) का नया चेयरमैन चुना गया है। एडिंग्स आस्ट्रेलिया के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके हैं और नार्थ मेलबर्न की प्रीमियर क्रिकेट के अध्यक्ष रह चुके हैं। हाल ही में डेविड पीयर ने चैयरमेन के पद से इस्तीफा दे दिया था। एडिंग्स को इसके बाद उप-चेयरमैन बनाया गया था, अब उन्हें चेयरमैन पद के लिए प्रमोट कर दिया गया है।  स्कोरकार्ड

एडिंग्स ने 2008 में सीए के निदेशक का पद संभाला था और वह ऑडिट और रिस्क के सदस्य रहे हैं। साथ ही वह पीपुल एंड कल्चर कमेटी के सदस्य भी थे। साथ ही वह बीते 18 महीनों से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठकों में भी वैकल्पिक निदेशक के तौर पर हिस्सा ले रहे हैं। 

वह 2019 में होने वाली सीए की वार्षिक आम बैठक तक चेयरमैन के पद पर बने रहेंगे। 

एडिंग्स ने एक बयान में कहा, "आस्ट्रेलिया में क्रिकेट काफी मशहूर है इसका कारण खेल के प्रति लोगों, प्रशंसकों, और पूरे देश में फैले हजारों वोलेंटियर्स की प्रतिबद्धता है। मैं इस पद को हासिल कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मेरी कोशिश होगी कि मैं क्रिकेट को इस देश में और मजबूत कर सकूं और इसे ऐसा खेल बना सकूं जिस पर हम सभी को गर्व हो।"

एडिंग्स को निदेशक जैकी हे, जॉन हार्नडेन एएम, मिशेल ट्रेडेनिक, मिशेल कास्प्रोविच, पाउल ग्रीन और डॉ लाचलान हेंडरसन का साथ मिलेगा।

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement