ढाका में बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अचानक भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे कुछ मिनटों के लिए मुकाबला रोक दिया गया। खिलाड़ी और स्टाफ घबराकर मैदान पर इकठ्ठा हो गए, जबकि दर्शक भी ओपन एरिया में निकल गए। हालांकि सुरक्षा चेक के बाद मैच दोबारा शुरू किया गया।
ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में शुक्रवार, 21 नवंबर को बांग्लादेश बनाम आयरलैंड टेस्ट के तीसरे दिन एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। सुबह के सेशन के दौरान हल्के झटकों से पूरा शहर हिल उठा और इसी दौरान मैदान में भी खिलाड़ी भूकंप के कंपन महसूस कर चुके थे। झटके लगते ही अंपायरों ने तुरंत खेल रोक दिया। दोनों टीमों के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ घबराकर मैदान पर इकठ्ठा हो गए।
दर्शक दीर्घा में बैठे फैंस भी सीटों से उठकर खुले स्थानों की तरफ चले गए, जबकि कुछ लोग तो स्टेडियम ही छोड़कर बाहर निकल गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर करीब 5.5 थी और इसका केंद्र ढाका से लगभग 40 किलोमीटर दूर मधाब्दी के पास था। राहत की बात यह रही कि किसी तरह के नुकसान या चोट की खबर नहीं आई।