England & Wales Cricket Board (Twitter)
लंदन, 1 अप्रैल| इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए छह करोड़ दस लाख पाउंड यानी करीब 576 करोड़ रुपये के वित्तीय पैकेज की घोषणा की है। ईसीबी ने कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए 28 मई तक के लिए किसी भी तरह की क्रिकेट गतिविधि पर पहले ही रोक लगा रखी है।
बोर्ड ने कहा कि वित्तीय मदद के रूप में शुरुआती चार करोड़ पाउंड की राशि तुरंत दी जाएगी जोकि प्रथम श्रेणी काउंटी और काउंटी क्रिकेट बोर्ड के लिए होगी। बाकी की राशि उन काउंटी को दी जाएगी जो 2020-21 के दौरान सुविधाओं को पाने के योग्य नहीं थे।
इसके अलावा, इंग्लैंड के मैचों की मेजबानी के लिए जो काउंटी ईसीबी को भुगतान करते थे और कोरोनावायरस के कारण अगर वे मैच आयोजित नहीं हो पाते हैं तो उसे भी चार महीने के लिए माफ कर दिया जाएगा।