ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी (Ellyse Perry) ने रविवार ( 8 दिसंबर) को भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन में दूसरे वनडे में तूफानी शतक जड़कर अनोखा रिकॉर्ड बना दिया, जो उनसे पहले दुनिया की कोई महिला क्रिकेटर नहीं कर पाई थी। नंबर 3 बल्लेबाजी करने उतरी पेरी ने 75 गेंदों में 105 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के जड़े।
अपनी इस पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे कर लिए। महिला वनडे क्रिकेट के 51 साल के इतिहास में पेरी पहली क्रिकेटर बनी हैं, जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 7000 रन और 300 विकेट दर्ज हैं। बता दें कि उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 330 विकेट चटकाए हैं।
बता दें कि पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेट में यह मुकाम कपिल देव, इयान बॉथम, इमरान खान,कार्ल हूपर, क्रिस केर्न्स, सनथ जयसूर्या, शॉन पोलाक, जैक कैलिस, अब्दुल रज्जाक, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, शाकिब अल हसन औऱ बेन स्टोक्स ने ही किया है।
What A Legend!!#EllysePerry #Australia pic.twitter.com/xDj6g1Z0yP
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 8, 2024