'विराट कोहली अगर आक्रामकता छोड़ देगा, तो उसकी बल्लेबाजी बदल जाएगी'
ENG vs IND: लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अनलकी रहे। विराट कोहली एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे और 42 रन के स्कोर
ENG vs IND: लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अनलकी रहे। विराट कोहली एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे और 42 रन के स्कोर पर आउट हो गए। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कप्तान इंजमाम उल हक ने विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही है।
इंजमाम उल हक ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'विराट कोहली सेट था ग्रेट प्लेयर है वो 42 रन पर खेल रहा था। जिस कैलिबर का वो प्लेयर है और जो उसका वे ऑफ स्टाइल है बैटिंग का आज वो उससे थोड़ा हटकर खेल रहा था। उसका स्ट्राइक रेट 39 या 40 का है। हालांकि, विराट का जो एग्रेशन है अगर वो अपनी अग्रेशन छोड़ देगा तो उसको बहुत फर्क पड़ जाएगा।'
Trending
इंजमाम उल हक ने आगे कहा, 'आज उसका वो वाला एग्रेशन मिसिंग था। हो सकता है कि पहले टेस्ट मैच में उसकी बारी नहीं आई पहली बॉल पर आउट हो गया था वो तो शायद वो यहां इस मैच में वो इसको यूटिलाइज करने की कोशिश कर रहा हो। लेकिन अगर विराट अपने एग्रेशन के साथ खेलेगा तो ये उसके लिए बेहतर होगा। रूटीन में अगर विराट 105-110 गेंद खेलता तो फिर इसका स्कोर 65 से 70 के बीच होना चाहिए था। जो इसको बहुत ज्यादा आत्मविश्वास देता।'
OUT! Robinson strikes BIG!
— Sony Sports (@SonySportsIndia) August 12, 2021
Kohli has to go after a good start of 42
Tune into Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN), Sony Ten 4 (TAM, TEL) & SonyLIV (https://t.co/AwcwLCPFGm ) now!#ENGvINDOnlyOnSonyTen #BackOurBoys #ViratKohli pic.twitter.com/U1A8NJBJlo
बता दें कि टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन केएल राहुल के शतक और रोहित शर्मा के 83 रनों की पारी के बदौलत मजबूत पकड़ बना ली है। पहले दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए हैं। फिलहाल केएल राहुल 127 और अंजिक्य रहाणे 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।