Advertisement

VIDEO : 6 फीट 6 इंच के जैमीसन ने उड़ाए जो रूट के होश, चौथे दिन की पहली ही गेंद पर भेजा पवेलियन

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर नजर आ रही है। बारिश के कारण तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फैंकी जा सकी लेकिन चौथे दिन जैसे ही खेल शुरू हुआ

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : 6 फीट 6 इंच के जैमीसन ने उड़ाए जो रूट के होश, चौथे दिन की पहली ही गेंद पर
Cricket Image for VIDEO : 6 फीट 6 इंच के जैमीसन ने उड़ाए जो रूट के होश, चौथे दिन की पहली ही गेंद पर (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 05, 2021 • 05:38 PM

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर नजर आ रही है। बारिश के कारण तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फैंकी जा सकी लेकिन चौथे दिन जैसे ही खेल शुरू हुआ तो इंग्लिश कप्तान जो रूट पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 05, 2021 • 05:38 PM

रूट को न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने दिन की पहली डिलीवरी पर ही आउट करके कीवी टीम को मैच में मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। रूट दूसरे दिन नाबाद रहे थे और तीसरे दिन को बारिश के कारण धुलते हुए देखने के बाद, रूट चौथे दिन सिर्फ एक गेंद ही खेल सके।

Trending

जैमीसन की इस गेंद पर रूट ज्यादा कुछ नहीं कर सकते थे। जैमीसन की शानदार बॉल पर जो रूट हिल भी नहीं पाए और खुद को असहज स्थिति में पाया और अंत में गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए पहली स्लिप में खड़े हुए न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर के हाथों में चली गई।

हालांकि, कैच को लेकर अंपायर संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने तीसरे अंपायर का रुख किया और अंत में रूट को आउट करार दे दिया गया। ताजा समाचार लिखे जाने तक इंग्लिश टीम 164 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी है और मुसीबत में नजर आ रही है।

Advertisement

Advertisement