ENG vs PAK - Babar Azam gifts a signed cap to a little cricket fan in 2nd ODI (Image Source: Google)
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम इस वनडे सीरीज में अभी 1-0 से आगे चल रही है। एक नई टीम के साथ बने स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया था।
पहले वनडे में हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की काफी आलोचना हो रही थी लेकिन दूसरे वनडे मुकाबले के शुरू होने से पहले उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसके कारण सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी कप्तान की तारीफ हो रही है।
दरअसल दूसरे वनडे में स्टेडियम में बैठे दर्शकों के बीच एक दिव्यांग बच्चा बैठा था जो पाकिस्तानी टीम और कप्तान बाबर आजम का बहुत बड़ा फैन लग रहा था। बाबर ने भी अपने उस नन्हें से फैन को निराश नहीं किया और वो खुद चलकर आए और उन्होंने उस छोटे से क्रिकेट फैन को खुद की हस्ताक्षर की हुई टोपी दी।