Advertisement

ENG vs SL, 1st T20I : जोस बटलर की तूफानी पारी से इंग्लैंड ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया, देखें पूरा स्कोरकार्ड

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच कार्डिफ के मैदान पर खेले गए 3 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत

Advertisement
ENG vs SL, 1st T20I - England beat Sri Lanka by 8 wickets
ENG vs SL, 1st T20I - England beat Sri Lanka by 8 wickets (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Jun 24, 2021 • 07:57 AM

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच कार्डिफ के मैदान पर खेले गए 3 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया।

Shubham Shah
By Shubham Shah
June 24, 2021 • 07:57 AM

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और 3 रन पर ही उन्हें अविष्का फर्नान्डो के रूप में पहला झटका लगा। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज दासुन शनाका ने बनाए। शनाका ने 44 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 50 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कुसल परेरा ने 30 रन तथा दनुष्का गुनाथिलका ने 19 रनों का योगदान दिया।

इन सभी बल्लेबाजों के दम पर श्रीलंका की टीम ने इंग्लैंड के सामने 7 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए।

इंग्लैंड की ओर से सैम कुरेन और आदिल राशिद ने 2-2 विकेट तो वहीं मार्क वुड, क्रिस जॉर्डन और लियाम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट अपने नाम किये।

130 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत धमाकेदार रही और ओपनर जैसन रॉय और जोस बटलर ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े। बटलर ने इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 68 रनों की पारी खेली जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल था। ओपनर जैसन रॉय ने 4 चौके और एक छक्के की मदद से 22 गेंदों में 36 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो 13 रन बनाकर नाबाद रहे। इन सभी बल्लेबाजों के दम पर इंग्लैंड की टीम ने लक्ष्य को 17.1 ओवर में हासिल कर लिया।

श्रीलंका की ओर से दुष्मंता चमीरा और इसुरु उदाना को एक-एक विकेट हासिल हुआ। जोस बटलर को उनकी 68 रनों की विस्फोटक पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।

Advertisement

Advertisement