ENG vs SL, 1st T20I - England beat Sri Lanka by 8 wickets (Image Source: Google)
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच कार्डिफ के मैदान पर खेले गए 3 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया।
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और 3 रन पर ही उन्हें अविष्का फर्नान्डो के रूप में पहला झटका लगा। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज दासुन शनाका ने बनाए। शनाका ने 44 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 50 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कुसल परेरा ने 30 रन तथा दनुष्का गुनाथिलका ने 19 रनों का योगदान दिया।