लंदन, 11 जून (CRICKETNMORE): लार्डस क्रिकेट मैदान पर जारी तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला की तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 162 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका की तरफ से कौशल सिल्वा 79 और कुशल मेंडिस 25 रनों पर नाबाद लौटे।
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में जॉनी बेयर्सटो (नाबाद 167) के शानदार शतक की बदौलत 416 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंका को दिमुथ करुणारत्ने (50) और सिल्वा ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने संयम से खेलते हुए पहले विकेट के लिए 108 रन जोड़े।
श्रीलंका को इकलौता झटका स्टीवन फिन ने दिया। उन्होंने करुणारत्ने को विकेट के पीछे बेयर्सटो के हाथों कैच करा कर पवेलियन भेजा। इसके बाद मेंडिस ने सिल्वा का साथ दिया और दिन का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों के बीच अभी तक दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हो चुकी है।