England vs Australia 2nd T20I, Dream 11 Team
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला केनिंग्टन ओवल, में बुधवार (5 जुलाई) को खेला जाएगा। मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम अब ओवल में जीत हासिल करके सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त पाना चाहेगी, वहीं इंग्लैंड की निगाहें सीरीज को बराबर करने पर टिकी होंगी।
इस मुकाबले में आप सलामी बल्लेबाज़ बेथ मूनी पर दांव खेल सकते हैं। बेथ मूनी ऑस्ट्रेलिया टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। टी20 सीरीज के पहले मैच में भी मूनी ने नाबाद 61 रन जड़े थे। 29 वर्षीय बेथ मूनी रनों का अंबार लगाती हैं। अब तक वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 85 टी20 मुकाबलों में 41.56 की औसत से कुल 2411 रन ठोक चुकी हैं। ऐसे में उन्हें कप्तान के तौर पर चुनना समझदारी होगी। उपकप्तान के तौर पर आप एश गार्डनर या ताहलिए मैकग्रा को चुन सकते हैं।