भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को कुछ दिन पहले दो ईमेल के ज़रिए जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस खबर ने हर क्रिकेट फैन को हिलाकर रख दिया था और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये अनुमान लगाया गया कि इसके पीछे ISIS जैसे आतंकी संगठन का हाथ हो सकता है। लेकिन अब इस पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने आ गई है और गंभीर को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स पकड़ा गया है।
ये धमकी किसी आतंकी संगठन ने नहीं बल्कि गुजरात के एक 21 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र ने दी थी और अब उसे पकड़ लिया गया है। कथित तौर पर अधिकारियों ने जिग्नेश सिंह परमार की पहचान की है और बाद में उससे जान से मारने की धमकी के मामले में पूछताछ भी की। गौरतलब है कि परमार को शुक्रवार को सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस की एक टीम ने हिरासत में लिया था। इसके बाद, परमार की हरकतों के बारे में जानने के बाद, उनके परिवार ने दावा किया कि वो कुछ मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हैं।
इसके अलावा, दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया कि ये मेल एक संदिग्ध जगह से आया था। इतना ही नहीं, मेल की टाइमिंग भी सवालों के घेरे में है, क्योंकि ये उसी दिन भेजा गया था जिस दिन जम्मू-कश्मीर में पहलगाम नरसंहार हुआ था। उन्होंने आगे कहा, "गौतम गंभीर पहले से ही दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में हैं और हम विशिष्ट सुरक्षा व्यवस्था पर टिप्पणी नहीं करते हैं।"