Advertisement
Advertisement
Advertisement

3rd Test: बेन डकेट की तूफानी बल्लेबाजी के आगे टीम इंडिया के गेंदबाज पस्त, इंग्लैंड ने 35 ओवर में बना डाले 207 रन

बेन डकेट (Ben Duckett) के तूफानी शतक के दम पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक पहली पारी में 35 ओवर में 2 विकेट के

Advertisement
बेन डकेट की तूफानी बल्लेबाजी के आगे टीम इंडिया के गेंदबाज पस्त, इंग्लैंड ने 35 ओवर में बना डाले 207
बेन डकेट की तूफानी बल्लेबाजी के आगे टीम इंडिया के गेंदबाज पस्त, इंग्लैंड ने 35 ओवर में बना डाले 207 (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 16, 2024 • 05:23 PM

बेन डकेट (Ben Duckett) के तूफानी शतक के दम पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक पहली पारी में 35 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में अभी भी 238 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर बेन डकेट (133) औऱ जो रूट (9) नाबाद रहे। बता दें कि भारत को मिली पेनल्टी के कारण इंग्लैंड बिना एक गेंद खेले 5 रन से आगे खेलने उतरी थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 16, 2024 • 05:23 PM

तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए डकेट ने अपना तीसरा शतक जड़ा 118 गेंदों में 21 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 133 रन बनाए। शतक पूरा करने के लिए उन्होंने 88 गेंद खेली, इसके साथ ही वह भारत के खिलाफ भारत में सबसे तेज टेस्ट शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रॉस टेलर (99 गेंद) को पछाड़कर डकेट तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

Trending

इंग्लैंड की शुरूआत शानदार रही और डकेट ने जैक क्रॉली (15 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े। इसके बाद ओली पोप (39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की।

भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया। 

भारतीय़ टीम दूसरे दिन 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन से आगे खेलने उतरी और पहली पारी में 445 रन बनाए। भारत के लिए रोहित शर्मा ने 131 रन और रविंद्र जडेजा ने 112 रन बनाए। इसके अलावा डेब्यू मैच खेल रहे सरफराज खान ने 62 रन और धुव्र जुरेल ने 46 रन की पारी खेली। निचले क्र में रविचंद्रन अश्विन ने 37 रन और जसप्रीत बुमराह ने 26 रन का अहम योगदान दिया।

Also Read: Live Score

इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने 4 विकेट, रेहान अहमद ने 2, जेम्स एंडरसन, टॉम हार्टली और जो रूट ने 1-1 विकेट चटकाया।
 

Advertisement

Advertisement