बेन डकेट (Ben Duckett) के तूफानी शतक के दम पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक पहली पारी में 35 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में अभी भी 238 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर बेन डकेट (133) औऱ जो रूट (9) नाबाद रहे। बता दें कि भारत को मिली पेनल्टी के कारण इंग्लैंड बिना एक गेंद खेले 5 रन से आगे खेलने उतरी थी।
तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए डकेट ने अपना तीसरा शतक जड़ा 118 गेंदों में 21 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 133 रन बनाए। शतक पूरा करने के लिए उन्होंने 88 गेंद खेली, इसके साथ ही वह भारत के खिलाफ भारत में सबसे तेज टेस्ट शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रॉस टेलर (99 गेंद) को पछाड़कर डकेट तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
इंग्लैंड की शुरूआत शानदार रही और डकेट ने जैक क्रॉली (15 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े। इसके बाद ओली पोप (39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की।
England's Day?
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 16, 2024
Live #INDvENG Score @ https://t.co/nQRQR3tbVN pic.twitter.com/aNMcoPIWI7