Australia vs England 3rd Test Day 2 Highlights: इंग्लैंड ने एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे एशेज सीरीज 2025-26 के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की टीम अभी 158 रन पीछे है। दिन के अंत पर कप्तान बेन स्टोक्स और ब्रायडन कार्स नाबाद रहे।
इंग्लैंड को 37 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा, इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। कप्तान बेन स्टोक्स ने 151 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए, वहीं हैरी ब्रूक ने 63 गेंदों में 45 रन बनाए। इसके अलावा बेन डकेट के 29 रन और जैमी स्मिथ ने 22 रन का योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक कप्तान पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए। बता दें कि कमिंस ने इस मैच से कमिंस चोट से ठीक होकर इंटनरेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के मामले में ब्रेट ली (310 विकेट) को पीछे छोड़ दिया। उनके दूसरे दिन के बाद 312 टेस्ट विकेट हो गए। नाथन लियोन- स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट, कैमरून ग्रीन ने 1 विकेट लिया।
England slipped further behind in the game after another poor batting display on Day 2. pic.twitter.com/L9XxpE9elY
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 18, 2025