Cricket Image for IND vs ENG,पहला टेस्ट: बुमराह-अश्विन ने कराई भारत की वापसी,अच्छी शुरूआत के बाद भार (Indian Cricketer Jasprit Bumrah, Photo Credit: Twitter)
इंग्लैंड ने यहां के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में मेजबान भारत के साथ शुक्रवार से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में लंच टाइम तक टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए वि दो पर 67 रन बना लिए हैं। इंग्लिश ओपनरों-रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिब्ले ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। ऐसा लग रहा था कि बल्लेबाजों को मदद कर रही पिच पर दोनों बिना किसी नुकसान के पहला सत्र निकाल देंगे लेकिन लंच से कुछ ही समय पहले रविचंद्रन अश्विन ने बर्न्स को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।
बर्न्स 33 के निजी योग पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत द्वारा लपके गए। 60 गेंदों का सामना कर दो चौके लगाने वाले बर्न्स ने सिब्ले के साथ 63 रनों की साझेदारी की।