India vs England ODI: जसप्रीत बुमराह (Jaspirt Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने ओवल में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 25.2 ओवरों 110 रनों पर ऑलआउट कर दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को दूसरे ओवर में 6 रन के कुल स्कोर पर जेसन रॉय के रूप में पहला झटका लगा। बुमराह ने रॉय को अपना पहला शिकार बनाया। इस ओवर के अंत में बुमराह ने जो रूट (0) को भी पवेलियन का रास्ता दिखा।
इसके बाद मोहम्मद शमी ने बेन स्टोक्स (0), वहीं बुमराह ने जॉनी बेयरस्टो (7) और लियाम लिविंगस्टोन (0) को आउट किया। जिसके चलते कुल 26 रन पर इंग्लैंड की आधी टीम आउट हो गई। इसके बाद कप्तान जोस बटलर ने मोइन अली (14) के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 27 रन जोड़ने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने इस साझेदारी को तोड़ दिया।