Joe Root (Twitter)
कोलंबो, 22 नवंबर (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोए रूट का कहना है कि उनकी टीम नम्बर-1 टेस्ट टीम बनने की राह पर है। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, रूट ने कहा श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीत का साफ मतलब है कि इंग्लैंड विश्व टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।
इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इंग्लैंड ने इस सीरीज पर 2-0 से अजय बढ़त हासिल कर ली है और तीसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से कोलंबो में खेला जाना है।
ऐसे में भले ही तीसरे टेस्ट मैच का परिणाम इंग्लैंड के पक्ष में हो या नहीं, लेकिन सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाने के कारण विश्व टेस्ट टीमों की रैंकिंग में इंग्लैंड ने दूसरा स्थान पक्का कर लिया है।