जो रूट का ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड को मिली दूसरी जीत, ऑस्ट्रेलिया ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
ब्रिस्बेन, 19 जनवरी (CRICKETNMORE)| अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने शुक्रवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से मात दी। ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड पर जारी मैच को जीतकर इंग्लैंड
फिंच ने इसके बाद इसके बाद मिशेल मार्श (36) के साथ मिलकर 85 रन जोड़े और टीम को 200 के पार पहुंचाया। यहां आदिल राशिद ऑस्ट्रेलिया टीम की अड़चन बने। उन्होंने मिशेल को विकेट के पीछे खड़े जोस बटलर के हाथों कैच आउट करा दिया। 213 के स्कोर पर फिंच भी लियाम प्लंकट की गेंद पर जेसन रॉय के हाथों लपके गए।
फिंच के आउट होने के बाद टीम की पारी बिखर गई और निर्धारित 50 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने 270 रन बनाए। फिंच ने 114 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्का लगाया।
Trending
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
फिंच इसके साथ वनडे में सबसे तेज 10 शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बन गए हैं। उन्होंने इस क्रम में डेविड वॉर्नर को पछाड़ा है। फिंच ने 83 पारियों में अपने वनडे करियर के 10 शतक पूरे किए हैं, वहीं वॉर्नर ने 85 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया।