जो रूट का ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड को मिली दूसरी जीत, ऑस्ट्रेलिया ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
ब्रिस्बेन, 19 जनवरी (CRICKETNMORE)| अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने शुक्रवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से मात दी। ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड पर जारी मैच को जीतकर इंग्लैंड
इंग्लैंड के लिए इस पारी में रूट और राशिद ने दो-दो विकेट लिए, वहीं क्रिस वोक्स, प्लंकट, मोइन अली को एक-एक सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने रॉय (2) का विकेट पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही गंवा दिया, लेकिन इसके बाद जॉनी बेयस्र्टा (60) और एलेक्स (57) की 117 रनों की शतकीय साझेदारी से टीम ने अपनी लय हासिल की।
Trending
झे रिचर्डसन ने 119 के कुलयोग हेल्स को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। वह यहीं नहीं रुके। इंग्लैंड की पारी को कमजोर करने में लगे रिचर्डसन ने 129 के स्कोर पर बेयस्र्टा को वॉर्नर के हाथों कैच आउट करा पवेलियन का रास्ता दिखाया।
यहां से रूट (46) ने टीम की पारी को संभाला। कप्तान इयोन मोर्गन (21) के साथ रूट ने 28 रन ही जोड़े थे कि मिशेल स्टॉर्क ने मोर्गन को बोल्ड कर इंग्लैंड का चौथा विकेट भी गिरा दिया।
रुट ने हार नहीं मानी। उन्होंने जोश बटलर (42) के साथ 68 रन जोड़े और टीम के स्कोर को 225 तक पहुंचाया। यहां स्टॉर्क ने बटलर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने अगले बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरे अली (1) को 227 के स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।