Advertisement

विश्व कप : इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 106 रनों से हराया

कार्डिफ, 8 जून - हालिया दौर में अपने प्रदर्शन से कई बार हैरान करने वाली बांग्लादेश शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में इंग्लैंड के सामने नतमस्तक होकर 106 रनों से मैच हार गई। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार से...

Advertisement
Jason Roy
Jason Roy (Image - ICC)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 08, 2019 • 11:18 PM

रॉय को रन करने में किसी तरह की परेशानी नहीं आ रही थी वह। वह आसानी से बड़े शॉट खेल रहे थे। उन्होंने मिराज द्वारा फेंके गए 35वें ओवर में लगातार तीन छक्के दिए, लेकिन अगली गेंद को एक बार फिर छक्के के लिए पहुंचाने के प्रयास में वह मुर्तजा को कैच दे बैठे। रॉय ने अपनी पारी में 121 गेंदों का सामना किया और 14 चौकों के अलावा पांच छक्के मारे। 

रॉय के जाने के बाद भी बांग्लादेश को राहत नहीं मिली। रॉय जो काम कर रहे थे उसी काम को बटलर और कप्तान इयोन मोर्गन ने आगे बढ़ाया। 

दोनों ने चौथे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की। बटलर ने 44 गेंदों पर चार छक्के और दो चौकों की मदद से अर्धशतक लगाया तो वहीं मोर्गन ने 33 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के की मदद से 35 रन बनाए। बटलर 330 के कुल स्कोर पर और मोर्गन 340 के कुल स्कोर पर आउट हुए। स्टोक्स सिर्फ छह रन ही बना पाए।

लग रहा था कि एक समय 400 के पास जाती दिख रही इंग्लैंड उसके आस-पास भी नहीं पहुंच पाएगी लेकिन लियाम प्लंकट ने नौ गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 27 और क्रिस वोक्स ने आठ गेंदों पर दो छक्कों की मदद से नाबाद 18 रन बना टीम को 386 तक पहुंचा दिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 08, 2019 • 11:18 PM

आईएएनएस

Trending

Advertisement


Advertisement