Lockie Ferguson (Twitter)
टॉनटन, 8 जून (CRICKETNMORE)| हसमातुल्लाह शाहिदी (59) ने शनिवार को संघर्षपूर्ण पारी खेल आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के मैच में अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ जल्दी सिमटने से बचा लिया। द कूपर एसोशिएट्स काउंटी ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच में अफगानिस्तान अच्छी शुरुआत के बाद जिम्मी नीशम और लॉकी फर्ग्यूसन की बेहतरीन गेंदबाजी के कारण 150 के पहले ही ढेर होने वाली थी लेकिन शाहिदी ने एक छोर संभाले रखते हुए उसे 172 के कुल स्कोर पर पहुंचाया।
फर्ग्यूसन ने 42वें ओवर की पहली ही गेंद पर शाहिदी को मैट हेनरी के हाथों कैच कर अफगानिस्तान का पुलिंदा बांधा। शाहिदी ने अपनी पारी में 99 गेंदों का सामना किया और नौ चौके मारे।
नीशम ने पांच और फर्ग्यूसन ने चार विकेट अपने नाम किए। कोलिन डी ग्रांडहोम के हिस्से एक विकेट आया।