Advertisement

WC 2019 : इंग्लैंड ने रोका भारत का विजयरथ,रोहित शर्मा का शतक गया बेकार

बर्मिघम, 30 जून (CRICKETNMOR)| जॉनी बेयरस्टो (111) के शतक के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने यहां एजबेस्टन मैदान पर रविवार को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के 38वें मैच में भारत को 31 रनों

Advertisement
England Cricket Team
England Cricket Team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 30, 2019 • 11:31 PM

रोहित हालांकि शतक जमाने के तुरंत बाद क्रिस वोक्स की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमा बैठे। रोहित ने 109 गेंदों की अपनी शतकीय पारी में 15 चौके लगाए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 30, 2019 • 11:31 PM

भारत को अंतिम 13 ओवरों में जीत के लिए 134 रन बनाने थे। लेकिन पंत 29 गेंदों पर चार चौके लगाकर आउट हो गए। इसके बाद भारत का आवश्यक रन रेट बढ़ता गया और टीम लक्ष्य से दूर होती चली गई। 

Trending

विस्फोटक बल्लेबाज हार्दिक पांड्या (45) और अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 42) ने पांचवें विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी जरूर की, लेकिन यह टीम की जीत के लिए नाकाफी थी। 

भारत को अंतिम 30 गेंदों पर 71 रन की दरकार थी, लेकिन टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद पांच विकेट पर 306 रन तक ही पहुंच सकी। 

धोनी ने 31 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया। केदार जाधव ने 13 गेंदों पर नाबाद 12 रनों में एक चौका लगाया। 

इंग्लैंड की ओर से प्लेंकेट ने तीन और वोक्स ने दो विकेट लिए। 

इससे पहले, इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो (111) के शानदार शतक की मदद से सात विकेट पर 337 रनों का स्कोर बनाया। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को बेयरस्टो और जेसन रॉय (66) ने पहले विकेट के लिए 22.1 ओवर में 160 रन की साझेदारी कर शानदार शुरूआत दी। खतरनाक होती जा रही इस साझेदारी को कुलदीप यादव ने रॉय को आउट करके तोड़ा। 

रॉय ने 57 गेंदों की अर्धशतकीय पारी में सात चौके और दो छक्कों की मदद से वनडे में अपना 16वां और इस वर्ल्ड कप में दूसरा अर्धशतक पूरा किया। रॉय के आउट होने के बाद बेयरस्टो ने जोए रूट (44) के साथ दूसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। 

बेयरस्टो ने करियर का आठवां और इस वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक पूरा किया। उन्होंने 109 गेंदों की अपनी तूफानी शतकीय पारी के दौरान 10 चौके और छह छक्के लगाए। बेयरस्टो को मोहम्मद शमी ने आउट किया। बेयरस्टो को उनकी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार मिला। 

शमी ने इसके बाद अपने अगले ही ओवर में कप्तान इयोन मोर्गन (1) को भी आउट कर इंग्लैंड के रन रेट पर अंकुश लगाने की कोशिश की। मोर्गन को आउट करने के बाद शमी ने रूट को भी अपना तीसरा शिकार बना लिया। 

रूट ने 54 गेंदों की पारी में दो चौके जड़े। हालांकि उन्होंने बेन स्टोक्स (79) के साथ चौथे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की। स्टोक्स ने जोस बटलर (20) के साथ भी पांचवें विकेट के लिए 33 रन जोड़े। शमी ने बटलर को आउट कर अपना चौथा विकेट पूरा किया। 

इस दौरान स्टोक्स ने अपने करियर का 19वां और इस वर्ल्ड कप में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 54 गेंदों की तेजतर्रार पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाकर इंग्लैंड को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। 

स्टोक्स पारी की अंतिम ओवर के चौथे गेंद पर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। क्रिस वोक्स ने सात रन बनाए। 

भारत की ओर से शमी ने 69 रन पर पांच विकेट, बुमराह ने 44 रन पर एक विकेट और कुलदीप ने 72 रन पर एक विकेट अपने नाम किए।
 

Advertisement


Advertisement