वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका को जीत की दरकार ( प् (Twitter)
30 जून। आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए श्रीलंका को सोमवार को यहां वेस्टइंडीज के साथ होने वाले अगले मैच को हर हाल में जीतना होगा। श्रीलंकाई टीम को विश्व कप की प्रबल दावेदार मेजबान इंग्लैंड पर मिली 20 रन की जीत से काफी आत्मविश्वास मिला था, लेकिन अगले मैच में उसे दक्षिण अफ्रीका के हाथों नौ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।
साल 1996 की चैंपियन श्रीलंकाई टीम टूर्नामेंट में अभी सात मैचों में छह अंकों के साथ सातवें नंबर पर है। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने की टीम के अभी दो मुकाबले बचे हैं। इसके अलावा उसे इंग्लैंड और पाकिस्तान के मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।
टूर्नामेंट में श्रीलंका के अब तक दो मुकाबले रद्य हुए हैं जबकि एक में उसे डकवर्थ लुईस नियम के तहत जीत मिली है।