England beat New Zealand by 6 wickets in second odi ()
28 फरवरी (CRICKETNMORE)| हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स और कप्तान इयोन मोर्गन की शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने यहां बे ओवल में बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया। टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने निर्धारित ओवरों में इंग्लैंड को 224 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे इंग्लैंड ने छह विकेट रहते 37.5 ओवरों में हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। स्टोक्स को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
नाबाद 63 रन की पारी और गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लेने के लिए स्टोक्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।