England Cricket Team (Twitter)
1 नवंबर,नई दिल्ली। जेम्स विंस के शानदार अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। जिसमें रॉस टेलर ने सबसे ज्यादा 44 रन की पारी खेली। इसके अलावा डेरल मिचेल ने नाबाद 30 औऱ टिम सिफर्ट ने 32 रन की पारी खेली।
इंग्लैंड के लिए क्रिस जोर्डन ने 2, वहीं सैम कुरेन,आदिल रशीद औऱ पैट्रिक ब्राउन ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।