Advertisement
Advertisement
Advertisement

ENG vs PAK: इंग्लैंड ने दूसरे टी-20 में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया,मोर्गन-मलान ने जड़े अर्धशतक

इंग्लैंड ने रविवार को यहां के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 195 रन बनाए। इस लक्ष्य को मेजबान इंग्लैंड

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 30, 2020 • 23:10 PM
Eoin Morgan and David Malan
Eoin Morgan and David Malan (Twitter)
Advertisement

इंग्लैंड ने रविवार को यहां के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 195 रन बनाए। इस लक्ष्य को मेजबान इंग्लैंड ने पांच गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इंग्लैंड के लिए कप्ताइन इयोन मोर्गन ने 66 रन बनाए। उन्होंने 33 गेंदों का सामना किया और चार छक्के के साथ छह चौके मारे। वहीं डेविड मलान 54 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 36 गेंदों का सामना कर छह चौके और एक छक्का मारा।

Trending


जॉनी बेयरस्टो ने 24 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 44 रन बनाए।

इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। मेहमान टीम के लिए मोहम्मद हफीज ने 36 गेंदों पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम ने 56 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 44 गेंदों का सामना कर सात चौके मारे।

देखें हाइलाइट्स 


Cricket Scorecard

Advertisement