Eoin Morgan and David Malan (Twitter)
इंग्लैंड ने रविवार को यहां के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 195 रन बनाए। इस लक्ष्य को मेजबान इंग्लैंड ने पांच गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इंग्लैंड के लिए कप्ताइन इयोन मोर्गन ने 66 रन बनाए। उन्होंने 33 गेंदों का सामना किया और चार छक्के के साथ छह चौके मारे। वहीं डेविड मलान 54 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 36 गेंदों का सामना कर छह चौके और एक छक्का मारा।
जॉनी बेयरस्टो ने 24 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 44 रन बनाए।