इंग्लैंड ने कराची में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। इसके साथ ही बाबर आज़म की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया क्योंकि पाकिस्तान इतिहास में पहली बार अपनी ही सरज़मीं पर क्लीन स्वीप हो गया है।
तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान की दूसरी पारी सिर्फ 210 रनों पर सिमट गई। जिसका मतलब ये था कि इंग्लिश टीम को कराची टेस्ट और सीरीज में क्लीन स्वीप करने के लिए 167 रन बनाने की जरूरत थी। 167 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने एक बार फिर से आतिशी शुरुआत की और दोनों ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 11.3 ओवर में ही 87 रन जोड़ दिए।
ताबड़तोड़ शुरुआत मिलने के बाद इंग्लिश टीम के लिए जीत सिर्फ एक औपचारिकता रह गई थी और चौथे दिन सुबह बाकी के 55 रन उन्होंने पहले एक घंटे में ही बनाकर मैच और सीरीज अपने नाम कर ली। बेन डक्केट अंत तक 82 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि कप्तान बेन स्टोक्स भी 35 रन बनाकर नॉटआउट रहे। वहीं, पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में दोनों विकेट अबरार अहमद ने लिए।