Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3-0 से किया क्लीन स्वीप, तीसरा टेस्ट 8 विकेट से जीता

इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को तीसरे टेस्ट मैच में 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। इसके साथ ही बाबर आज़म की टीम के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो

Shubham Yadav
By Shubham Yadav December 20, 2022 • 11:09 AM
Cricket Image for इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3-0 से किया क्लीन स्वीप, तीसरा टेस्ट 8 विकेट से जीता
Cricket Image for इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3-0 से किया क्लीन स्वीप, तीसरा टेस्ट 8 विकेट से जीता (Image Source: Google)
Advertisement

इंग्लैंड ने कराची में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। इसके साथ ही बाबर आज़म की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया क्योंकि पाकिस्तान इतिहास में पहली बार अपनी ही सरज़मीं पर क्लीन स्वीप हो गया है। 

तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान की दूसरी पारी सिर्फ 210 रनों पर सिमट गई। जिसका मतलब ये था कि इंग्लिश टीम को कराची टेस्ट और सीरीज में क्लीन स्वीप करने के लिए 167 रन बनाने की जरूरत थी। 167 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने एक बार फिर से आतिशी शुरुआत की और दोनों ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 11.3 ओवर में ही 87 रन जोड़ दिए।

Trending


ताबड़तोड़ शुरुआत मिलने के बाद इंग्लिश टीम के लिए जीत सिर्फ एक औपचारिकता रह गई थी और चौथे दिन सुबह बाकी के 55 रन उन्होंने पहले एक घंटे में ही बनाकर मैच और सीरीज अपने नाम कर ली। बेन डक्केट अंत तक 82 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि कप्तान बेन स्टोक्स भी 35 रन बनाकर नॉटआउट रहे। वहीं, पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में दोनों विकेट अबरार अहमद ने लिए। 

वहीं, अगर इंग्लिश टीम की गेंदबाजी की बात करें तो युवा इंग्लिश स्पिनर रिहान अहमद ने अपने डेब्यू टेस्ट की दूसरी पारी में 14.5 ओवर में 48 रन देकर 5 विकेट चटकाए।  रेहान ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर अपना नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज करवा दिया। सोमवार को तीसरे टेस्ट मैच के दौरान रेहान ने जैसे ही पांचवां विकेट लिया वो डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज बन गए।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

इंग्लैंड से इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आना तय है और ये देखना दिलचस्प होगा कि बाबर आज़म एंड कंपनी इस हार के ग़म को किस तरह से बर्दाश्त कर पाती है।


Cricket Scorecard

Advertisement