वेस्टइंडीज को हराकर इंग्लैंड महिला टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी
सिडनी, 1 मार्च| इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर रविवार को यहां के सिडनी शोग्राउंड स्टेडियम में वेस्टइंडीज को 46 रनों से हराते हुए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना
सिडनी, 1 मार्च| इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर रविवार को यहां के सिडनी शोग्राउंड स्टेडियम में वेस्टइंडीज को 46 रनों से हराते हुए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने नटाली शीवर के शानदार अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 143 रन बनाए। 57 रनों की पारी खेलने वाली नटाली ने 56 गेंदों का सामना कर छह चौके लगाए।
Trending
उनके अलावा डेनिएली वॉट ने 29, कप्तान हीदर नाइट ने 17, एमी एलेन जोंस ने नाबाद 23 और कैथरीन ब्रंट ने नाबाद 10 रन जोड़े।
कैरेबियाई टीम की ओर से शाकीरा सेलमान, एफे फ्लेचर, अनीसा मोहम्मद और स्टेफाने टेलर ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में खेलने उतरी विंडीज की टीम सोफी एलसेस्टन (7 रन तीन विकेट) की दमदार गेंदबाजी के आगे बेदम नजर आई और 17.1 ओवरों में 97 रनों पर ढेर हो गई।
विंडीज की ओर से ली एन किर्बी ने सबसे अधिक 20 रन बनाए। ब्रिटनी कूपर और टेलर ने 15-15 रन जोड़े। 12 रन अतिरिक्त के तौर पर मिले।
इंग्लैंड की ओर से सोफी के अलावा सारा ग्लेन ने दो विकेट लिए जबकि मैडी विलियर्स और आन्या श्रुबसोल ने एक-एक सफलता हासिल की।
इंग्लैंड से पहले भारत और साउथ अफ्रीका की टीम भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।