England Women Cricket Team (Twitter)
सिडनी, 1 मार्च| इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर रविवार को यहां के सिडनी शोग्राउंड स्टेडियम में वेस्टइंडीज को 46 रनों से हराते हुए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने नटाली शीवर के शानदार अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 143 रन बनाए। 57 रनों की पारी खेलने वाली नटाली ने 56 गेंदों का सामना कर छह चौके लगाए।
उनके अलावा डेनिएली वॉट ने 29, कप्तान हीदर नाइट ने 17, एमी एलेन जोंस ने नाबाद 23 और कैथरीन ब्रंट ने नाबाद 10 रन जोड़े।