Advertisement

रिकॉर्ड शतक जमाने के बाद भी पुजारा इंग्लैंड गेंदबाज से डरे, दिया ऐसा बयान..

राजकोट, 11 नवंबर| इंग्लैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट में शुक्रवार को शानदार शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने मेहमान टीम के गेंदबाजों की प्रशंसा करते हुए कहा है कि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। पुजारा ने कहा कि

Advertisement
रिकॉर्ड शतक जमाने के बाद भी पुजारा इंग्लैंड गेंदबाज से डरे, दिया ऐसा बयान
रिकॉर्ड शतक जमाने के बाद भी पुजारा इंग्लैंड गेंदबाज से डरे, दिया ऐसा बयान ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 12, 2016 • 12:28 AM

राजकोट, 11 नवंबर| इंग्लैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट में शुक्रवार को शानदार शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने मेहमान टीम के गेंदबाजों की प्रशंसा करते हुए कहा है कि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। पुजारा ने कहा कि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अच्छी लाइन के साथ गेंदबाजी करते हुए पिच से मिल रही मदद का बखूबी इस्तेमाल किया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 12, 2016 • 12:28 AM

राजकोट टेस्ट मैच में गौतम गंभीर के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड

भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के 537 रनों के जवाब में चार विकेट के नुकसान पर 319 रन बना लिए हैं। भारत के लिए मुरली विजय (126) और पुजारा (124) ने दूसरे विकेट के लिए 209 रनों की साझेदारी की।  पुजारा ने दिन का खेल खत्म होने पर कहा, "उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। जब गेंद रिवर्स हो रही थी तब खेलना मुश्किल हो रहा था। कई बार आपको अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजों का सम्मान करना पड़ता है।"

Trending

राजकोट टेस्ट मैच में कोहली ने किया इंग्लैंड के खिलाफ ये खास कारनामा

अपने घर में खेल रहे पुजारा ने कहा कि वह अपनी क्षमता के मुताबिक खेलना चाहते है और घरेलू दर्शकों के बारे में सोचने से बचना चाहते हैं।  उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह ज्यादा मायने लगता है कि मैं अपनी क्षमता के मुताबिक खेलूं न कि अपने घरेलू समर्थकों के बारे में सोचूं। मैं जानता हूं कि अगर मैं विकेट पर टिका रहा था मुझे खराब गेंदें मिलेंगी।"

पुजारा के साथ हुआ ऐसा कि उनकी वाइफ पुजा पावरी झूम- झूम कर नाच उठी: VIDEO

पिच पर पुजारा ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि चौथे और पांचवें दिन गेंद टर्न लेगी। उम्मीद है हम बढ़त ले पाएंगे।"

Advertisement

TAGS
Advertisement