Advertisement

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, जोफ्रा आर्चर 2021 में दोबारा नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) 2021 में दोबारा क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। दाईं कोहनी में लगी चोट दोबारा उभरने के चलते आर्चर, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज, आईपीएल 2021, टी-20 वर्ल्ड कप और एशेज...

Advertisement
Cricket Image for इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, जोफ्रा आर्चर 2021 में दोबारा नहीं खेल पाएंगे क्
Cricket Image for इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, जोफ्रा आर्चर 2021 में दोबारा नहीं खेल पाएंगे क् (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 05, 2021 • 05:56 PM

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) 2021 में दोबारा क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। दाईं कोहनी में लगी चोट दोबारा उभरने के चलते आर्चर, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज, आईपीएल 2021, टी-20 वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने गुरुवार (5 अगस्त) को इसकी जानकारी दी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 05, 2021 • 05:56 PM

ईसीबी ने फिलहाल भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा की थी। 

Trending

साल की शुरूआत में भारत दौरे के दौरान आर्चर की कोहनी की चोट के कारण कई मुकाबले नहीं खेल पाए थे। इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2021 से भी अपना नाम वापस ले लिया था। मई में उनकी उस कोहनी की सर्जरी भी हुई थी।

बता दें कि 2020 के साथ अफ्रीका दौरे के दौरान आर्चर को य़ह चोट लगी थी। इसके बाद से उन्होंने इंग्लैंड के लिए 6 टेस्ट, 3 वनडे और 11 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। 

टी-20 वर्ल्ड कप औऱ एशेज सीरीज से आर्चर का बाहर होना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है। बता दें कि 2019 वर्ल्ड कप मे इंग्लैंड को चैंपियन बनाने में आर्चर ने अहम रोल निभाया था। आर्चर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में सुपर ओवर भी डाला था। 

Advertisement

Advertisement