Cricket Image for इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, जोफ्रा आर्चर 2021 में दोबारा नहीं खेल पाएंगे क् (Image Source: Twitter)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) 2021 में दोबारा क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। दाईं कोहनी में लगी चोट दोबारा उभरने के चलते आर्चर, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज, आईपीएल 2021, टी-20 वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने गुरुवार (5 अगस्त) को इसकी जानकारी दी।
ईसीबी ने फिलहाल भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा की थी।
साल की शुरूआत में भारत दौरे के दौरान आर्चर की कोहनी की चोट के कारण कई मुकाबले नहीं खेल पाए थे। इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2021 से भी अपना नाम वापस ले लिया था। मई में उनकी उस कोहनी की सर्जरी भी हुई थी।