इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने दुनिया के लिए टेस्ट क्रिकेट की परिभाषा ही बदल दी है। इस समय इंग्लैंड जिस तरह के आक्रामक तरीके से टेस्ट क्रिकेट खेल रही है उसने पूरी दुनिया को दंग कर दिया है। खासतौर पर बेन स्टोक्स ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को पिछले 10 टेस्ट मैचों में जीत पर जीत दिलाई और कई ऐतिहासिक लम्हे जीने का मौका दिया।
अब आईसीसी ने भी बेन स्टोक्स को उनकी कप्तानी और उनके शानदार प्रदर्शन का ईनाम देते हुए उन्हें टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया है। बीते साल (2022) में बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 36.25 की औसत से 870 रन और 31.19 की औसत से 26 विकेट चटकाए। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते उनकी टीम कई अहम जीत हासिल करने में सफल रही और यही कारण है कि इस अवॉर्ड के लिए उनसे बेहतर उम्मीदवार नहीं हो सकता था।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से