तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम ने तैयार किया “कोहली को आउट करो” रणनीति
25 नवंबर, मोहाली (CRICKETNMORE)। दूसरे टेस्ट मैच में भारत से बुरी तरह हार का सामना करने वाली इंग्लैंड की टीम सीरीज को बराबरी करने के लिए 26 नवंबर से होने वाले मोहाली में तीसरे टेस्ट के लिए नई रणनीति के साथ
25 नवंबर, मोहाली (CRICKETNMORE)। दूसरे टेस्ट मैच में भारत से बुरी तरह हार का सामना करने वाली इंग्लैंड की टीम सीरीज को बराबरी करने के लिए 26 नवंबर से होने वाले मोहाली में तीसरे टेस्ट के लिए नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरने वाली है। BREAKING: गंभीर का करियर खत्म, जल्द लेगें संन्यास
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने इसका खुलासा किया है। क्रिस वोक्स ने कहा है कि तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली प्राथमिकता कोहली को जल्द आउट करना होगा। क्रिस वोक्स ने माना है कि इंग्लैंड को कोहली से बचकर रहना होगा। क्योंकि सभी जानते हैं कि कोहली किस कदर खतरनाक साबित होते हैं। तीसरे टेस्ट मैच में कोहली को रोकने के लिए नई रणनीति पर काम चल रहा है। मोहाली टेस्ट मैच से पहले भारत के लिए आई बड़ी खुशखबरी, कोहली को मिलेगा ये बड़ा फायदा
गौरतलब है कि कोहली ने दूसरे टेस्ट मैच में 167 और 81 रन बनाकर इंग्लैंड की टीम की हवा टाइट कर दी थी। ऐसे में कोहली का डर इंग्लैंड की टीम पर सर चढ़कर बोल रहा है। अपनी टीम के परफॉर्मेंस के बारे में क्रिस वोक्स ने कहा है कि इंग्लैंड की टीम अपनी क्वालिटी के साथ क्रिकेट खेल रही है। भारत को उसी की धरती पर हराना काफी मुश्किल भरा होत है इसके बावजूद इंग्लैंड की टीम भारत को बराबरी का टक्कर दे रही है। पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी ने कोहली पर किया हमला, कहा बैन करो कोहली को
Trending
इसके साथ – साथ वोक्स ने पुजारा और अश्विन के लिए इंग्लैंड की टीम ने रणनीति बनाई है और हम चाहते हैं कि इनमें से कोई भी भारतीय खिलाड़ी तीसरे टेस्ट मैच में परफॉर्म नहीं करें आपको बता दें कि क्रिस वोक्स ने विशाखापट्नम टेस्ट मैच नहीं खेला था । मोहाली में वोक्स के करियर का 16वां टेस्ट मैच होगा। वोक्स चोटिल स्टुअर्ट बिन्नी की जगह टीम में खेल सकते हैं।
वोक्स ने अबतक टेस्ट क्रिकेट में 15 टेस्ट मैच में 46 विकेट चटका चुके हैं। VIDEO: भारत को मिल गया कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने वाला बल्लेबाज