वैसे तो आए दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है लेकिन इस समय एक ऐसा वीडियो फैंस का ध्यान आकर्षित कर रहा है जो कि एक इंग्लिश क्लब क्रिकेटर का है। जी हां, जहां एकतरफ इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। वहीं, इस समय इंग्लैंड में क्लब क्रिकेट भी ज़ोरों-शोरों से खेली जा रही है।
आए दिन इंग्लैंड की क्लब क्रिकेटर में कुछ ना कुछ ऐसा जरूर होता है जो फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है। इसी कड़ी में क्लब क्रिकेट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वायरल वीडियो में गेंदबाज की स्विंग ना सिर्फ बल्लेबाज़ को होश उड़ा देती है बल्कि देखने वाले भी भौंचक्के रह जाते हैं।
ये वीडियो मिल्डेनहॉल क्लब के लिए खेल रहे दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज जे. हैंडी का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हैंडी की एक गेंद अचानक से इतनी ज्यादा स्विंग करती है कि वो ऑफ स्टंप से अपना कोण बदलते हुए सीधा स्टंप से जा टकराती है। हालांकि, बल्लेबाज को लगता है कि गेंद ऑफ-स्टंप के काफी बाहर से चली जाएगी और वो गेंद को जाने देता है लेकिन यहीं पर उसका काम तमाम हो जाता है।
My goodness gracious what is this delivery
— England’s Barmy Army (@TheBarmyArmy) May 23, 2022
@cricketdistrict pic.twitter.com/QvIVbRYoYp