कुक की कप्तानी छीनने के पक्ष में नहीं कोच मूरे
इंग्लैंड के कोच पीटर मूरे ने कहा कि वह एलिस्टर कुक का बल्लेबाजी फार्म वापस लाने के लिए उनसे कप्तानी छीनने के समर्थन में नहीं हैं ।
लीड्स/नई दिल्ली, 26 जून (हि.स.)। इंग्लैंड के कोच पीटर मूरे ने कहा कि वह एलिस्टर कुक का बल्लेबाजी फार्म वापस लाने के लिए उनसे कप्तानी छीनने के समर्थन में नहीं हैं । कुक ने पिछली 24 पारियों से कोई भी टेस्ट शतक नहीं लगाया है जिससे इस सलामी बल्लेबाज के फार्म को लेकर चिंताएं पैदा हो गई हैं। कुक टेस्ट मैचों में रिकार्ड 25 शतक लगा चुके हैं।
स्थानी मीडिया के अनुसार मूरे ने कहा कि भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले कुक के टीम की कप्तान छोड़ने का कोई सवाल ही नहीं है । मूरे ने इस संबंध में कहा, ‘‘नहीं, मेरे दिमाग में ऐसा कुछ नहीं आया.’’ उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि क्या कुक इंग्लैंड की कप्तानी करना चाहते हैं? इसका जवाब है, हां वह कप्तानी करने को बेताब हैं ।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप