Advertisement

इंग्लैंड में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का दम : हेल्स

केपटाउन, 16 फरवरी| इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स का मानना है कि इंग्लैंड की गेंदबाजी और बल्लेबाजी में इतनी प्रतिभा है कि वह टी-20 विश्व कप जीत सकती है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज में इंग्लैंड को

Advertisement
इंग्लैंड में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का दम : हेल्स
इंग्लैंड में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का दम : हेल्स ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 16, 2016 • 05:48 PM

केपटाउन, 16 फरवरी| इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स का मानना है कि इंग्लैंड की गेंदबाजी और बल्लेबाजी में इतनी प्रतिभा है कि वह टी-20 विश्व कप जीत सकती है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 से शिकस्त दी है। इंग्लैंड ने 2-0 की बढ़त के बावजूद सीरीज गंवा दी। हेल्स ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सीरीज में चार अर्धशतक और एक शतक लगाया। जब हेल्स से पूछा गया कि क्या टीम टी-20 वर्ल्ड कप जीत सकती है तो उनका कहना था कि हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं

स्काई स्पोर्ट्स ने हेल्स के हवाले से लिखा है, "क्यों नहीं। यह हमारी टी-20 की सबसे अच्छी टीम है जिसमें युवा खिलाड़ी हैं। टीम में अच्छे बल्लेबाज और अच्छे गेंदबाज हैं।" उन्होंने कहा,"यह काफी अच्छा होगा। हमारे पास प्रतिभा है। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो छक्के लगा सकते हैं। हमारे पास विश्व कप जीतने का मौका है।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 16, 2016 • 05:48 PM

एजेंसी

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement