ENG vs PAK: इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर बनाई 128 रनों की बढ़त, दूसरे दिन इन बल्लेबाजों ने दिखाया कमाल
2 जून,(CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही मेजबान टीम ने पहली पारी में
2 जून,(CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही मेजबान टीम ने पहली पारी में 128 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है।
दिन का खेल खत्म होने पर जोस बटलर (34) औऱ सैम करेन (16) नाबाद पवेलियन लौटे। PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
दूसरे दिन दो विकेट पर 106 रनों से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम के लिए नाइट वॉचमैन डोमनिक बैस ने सबसे ज्यादा 49 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान जो रूट ने 45 रन की पारी खेली।
पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ औऱ मोहम्मद आमिर ने दो-दो, वहीं मोहम्मद अब्बास, हसनी अली और शादाब खान ने एक-एक विकेट हासिल किया।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के पेस अटैक के सामनें सिर्फ 174 रन ही बना सकी। शादाब खान की 56 रन की शानदार पारी और हसन अली के 24 रनों की बदौलत पाकिस्तान थोड़ी सम्मानजनक स्थिति में पहुंच पाई।
इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड औऱ क्रिस वोक्स ने तीन-तीन और सैम कुर्रेन ने एक विकेट हासिल किया।