Advertisement

ऋषभ पंत,अंजिक्य रहाणे की पारी गई बेकार, इंग्लैंड लायंस ने इंडिया ए को 253 रनों से हराया

वोर्सेस्टर, 19 जुलाई (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड लायंस ने काउंटी ग्राउंड में खेले गए चार दिवसीय मैच के अंतिम दिन गुरुवार को इंडिया-ए को 253 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड-लायंस ने चौथी पारी में इंडिया-ए को 421 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।

Advertisement
 england lions beat india a by 253 runs in unofficial Worcester test 
england lions beat india a by 253 runs in unofficial Worcester test  (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 19, 2018 • 10:14 PM

 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 19, 2018 • 10:14 PM

यहां से रहाणे को ऋषभ पंत (61) का साथ मिला दोनों ने टीम के स्कोर को 108 तक पहुंचा दिया। यहां रहाणे पवेलियन लौट लिए। रहाणे के बाद पंत भी आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 71 गेंदों का सामना किया और सात चौकों के अलावा दो छक्के लगाए। यहां से इंडिया-ए की हार तय हो गई थी। अंत में जयंत यादव ने 21 रनों की पारी खेल मैच ड्रॉ करना की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। 

Trending

इंग्लैंड ने एलिस्टर कुक (180), निक गबिंस (73) और डेविड मलान (74) की बेहतरीन पारियों के दम पर अपनी पहली पारी में 423 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जबाव में इंडिया-ए ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाए थे। इंग्लैंड लायंस ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट के नुकसान पर 194 रनों पर घोषित कर इंडिया-ए को मजबूत लक्ष्य दिया था।
 

Advertisement


Advertisement