रोमांचक मोड़ पर पहुंचा ओवल टेस्ट, जीत की दहलीज से इंग्लैंड 35 रन और टीम इंडिया 4 विकेट दूर (Image Source: AFP)
India vs England 5th Test Day 4 Highlights: इंग्लैंड क्रिकेट टीम द ओवल स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन वहीं भारत को 4 विकेट की दरकार है।
पहले खराब रोशनी और फिर बारिश के कारण चौथे दिन तय समय तक खेल नहीं हो सका। दिन के अंत पर जैमी स्मिथ (2) और जैमी ओवरटन नाबाद पवेलियन लौटे।
चौथे दिन 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और बेन डकेट (54 ) और कप्तान ओली पोप (27) के रूप मे दो झटके लगे।