England pacer Chris Woakes set to miss rest of Test after shoulder injury (Image Source: AFP)
India vs England 5th Test: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स (Chris Woakes) भारत के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के बाकी बचे मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। बता दे किं पहले दिन के खेल के दौरान उन्हें कंधे पर चोट लगी है।
गुरुवार (31 जुलाई) को खेल बाउंड्री रोकने की दौरान वोक्स के बाएं कंधे में लगी थी, जिसके बाद वह दर्द के कारण काफी असहज दिखे। जिसके बाद वह कंधा पकड़कर मैदान से बाहर चले गए।
दिन का खेल खत्म होने के बाद उनके साथी तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने बीबीसी से कहा, “उनकी चोट अच्छी नहीं लग रही है," मुझे आश्चर्य होगा अगर वह दोबरा खेल में हिस्सा लेते हैं। यह सीरीज़ का आखिरी मैच है और जब कोई चोटिल होता है तो यह बहुत बुरा लगता है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह ज़्यादा बुरा न हो। जो भी हो, उसे सभी का पूरा सपोर्ट मिलेगा।"