भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इग्लैंड को लगा बड़ा झटका, मार्क वुड के बाद चोटिल हुआ ये घातक तेज गेंदबाज़
भारत और इंग्लैंड के बीच जून के महीने से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिससे पहले इंग्लिश टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, इंग्लैंड के 31 वर्षीय पेसर चोटिल होन के कारण 14 हफ्तों

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच जून के महीने से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिससे पहले इंग्लिश टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 31 वर्षीय तेज गेंदबाज़ ओली स्टोन (Olly Stone) जो कि 140KPH की स्पीड से बॉल डालने की काबिलियत रखते हैं वो चोटिल होने के कारण ये पूरी सीरीज और पूरा इंग्लिश समर मिस करने वाले हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए खुद इसकी पुष्टि कर दी है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड कहा, "इंग्लैंड और नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज ओली स्टोन को इस हफ्ते स्कैन और उसके बाद की सर्जरी के बाद 14 सप्ताह के लिए सभी क्रिकेट से बाहर कर दिया गया है, जिनके दाहिने घुटने की चोट की पुष्टि हुई है।"
Also Read
उन्होंने आगे कहा, "ओली स्टोन अब ईसीबी और नॉटिंघमशायर दोनों की मेडिकल टीमों के साथ मिलकर काम करते हुए पुनर्वास की अवधि शुरू करेंगे। नतीजतन, स्टोन अंग्रेजी गर्मियों की शुरुआत से चूक जाएंगे, लेकिन अगस्त 2025 तक पूर्ण फिटनेस में वापसी का लक्ष्य बना रहे हैं।"
Speedy recovery, Stoney
— England Cricket (@englandcricket) April 4, 2025
Olly Stone is to miss the start of the English Summer with a knee injury#EnglandCricket | Full Story
आपको बता दें कि सिर्फ ओली स्टोन ही नहीं, मार्क वुड भी चोटिल हैं जो कि भारत के खिलाफ घरेलू पांच मैचों की टेस्ट सीरीज मिस कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इंग्लैंड के एक और तेज गेंदबाज़ ब्रायडेन कार्स भी चोटिल होने के कारण फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं।
जोफ्रा आर्चर की हो सकती है टेस्ट टीम में वापसी
जिस तरह से इंग्लैंड के ज्यादातर तेज गेंदबाज़ चोटिल होने के कारण क्रिकेट से दूर चल रहे हैं, ऐसे में अब उनकी टेस्ट टीम में जोफ्रा आर्चर की वापसी हो सकती है। आपको बता दें कि इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने हाल ही में जोफ्रा आर्चर की टेस्ट टीम में वापसी को लेकर एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि इंग्लैंड ने घरेलू गर्मियों के दौरान कुछ टेस्ट मैचों के लिए आर्चर को चुनने की संभावना से पूरी तरह इनकार नहीं किया है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि जोफ्रा आर्चर ने साल 2021 में भारत के खिलाफ ही अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। वो इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट में 42 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुके हैं। इस फॉर्मेट में आर्चर के नाम 155 रन भी दर्ज हैं।